शनि देव का मनाया गया जन्मदिन, 31 किलो का केक काट भक्तों में बांटा
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र के शनि मंदिर में भगवान शनिदेव का शुक्रवार रात जन्मदिन मनाया गया. समारोह में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान 31 किलो ग्राम का केक भी काटा गया. यह मंदिर प्रदेश के प्रमुख शनि देव मंदिरों में से एक है. खासकर मेवाड़ और मालवांचल से हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अमावस्या होने के कारण शुक्रवार को दिन-भर भक्तों का तांता लगा रहा. शनि महाराज मंदिर में भक्त तेल, प्रसाद, माला, काला कपड़ा शनिदेव को चढ़ाकर अपनी मन्नत पूरी करने का आशीर्वाद मांगते दिखे. भगवान शनि देव के जन्मदिन को लेकर मंदिर कमेटी के साथ आसपास के गांव के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. रात्रि को 31 किलो का मावे का केक काटा गया. केट काटने के बाद शनिदेव को चढ़ाया गया. कपासन के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड़ ने भक्तों की उपस्थिति में शनिदेव की पूजा अर्चना कर केक काटा और भक्तों में वितरण किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.