तेज गति से आ रही कार ने महिला को मारी टक्कर, हादसा CCTV में कैद - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
बीकानेर. जिले में एक स्कूटी सवार महिला को एक कार के टक्कर मारने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. दरअसल, बीकानेर के व्यस्त केईएम रोड पर एक स्कूटी सवार महिला की कार से टक्कर हो गई. घटना बुधवार की बताई जा रही है, लेकिन घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपने घर से मंदिर की ओर जा रही स्कूटी सवार महिला को कार ने टक्कर मार दी. जिसके चलते महिला कई फीट ऊपर उछलते हुए नीचे सड़क पर गिर गई. अचानक तेज गति से हुए इस हादसे के बाद आसपास चल रहे लोगों ने घायल महिला को सड़क से उठाया और अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान कुछ लोगों ने कार का भी पीछा करने का प्रयास किया. घायल महिला बी सेठिया गली की निवासी बताई जा रही है. घायल महिला का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, महिला के परिजनों की ओर से अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा कोटेगेट थाने में दर्ज करवाया गया है. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें : अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी आग, देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप, देखें Video