Sariska Safari: सैर पर निकले बाघ बाघिन! एसटी21 और एसटी9 के दीदार से टूरिस्ट निहाल - Tiger Family of Sariska
🎬 Watch Now: Feature Video
दिवाली की छुट्टियों पर सरिस्का टाइगर रिजर्व के दीदार करने वालों की तादाद में भी इजाफा हुआ (Sariska Safari). बाघों ने भी निराश नहीं किया. टाइगर इतरा बलखा कर मुरीदों के सामने से गुजरे. ये नजारा देख टूरिस्ट काफी रोमांचित भी हुए (Tigers of Sariska). एसटी21 और बाघिन एसटी9 की साइटिंग ने लोगों को खुश कर दिया. फॉरेस्ट डिर्पाटमेंट का कहना है कि साइटिंग से सकारात्मक माहौल बनता है. दूर- दूर से सैलानी यहां सफारी के लिए बड़ी रकम का भुगतान कर बाघ देखने आते हैं. उन्हें जब बाघों की साइटिंग होती है तो अन्य पर्यटकों में भी सकारात्मक संदेश जाता है. इससे सरिस्का में पर्यटकों की संख्या में वृदि्ध की उम्मीद जगती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST