Lok Sabha : सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में उठाया ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में शीतकालीन सत्र में शून्यकाल के दौरान राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान संसदीय क्षेत्र में कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था. उन्होंने ट्रेनों का ठहराव दोबारा शुरू करने की मांग की है. उन्होंने संसद में बोलते हुए कई ट्रेनों के नंबर बताए और कहा कि इनका ठहराव गोटन, सेंदड़ा आदि स्टेशनों पर दोबारा शुरू किया जाए. दीया कुमारी ने कहा कि ट्रेनों का ठहराव बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन ट्रेनों का ठहराव दोबारा शुरू कराने की मांग स्थानीय जनता और संगठन लंबे समय से कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST