Vande Bharat Express : बहु प्रतीक्षित उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, सप्ताह में 6 दिन चलेगी - Rajasthan Vande Bharat Inauguration
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 4:23 PM IST
राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का रविवार को शुभारंभ हुआ. उदयपुर से जयपुर के बीच यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. बहु प्रतीक्षित उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन उदयपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह में जुड़े. देशवासियों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर समेत 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उदयपुर में मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई, वैसे ही रेलवे स्टेशन पर वंदे मातरम, वंदे मातरम का नारा गूंज उठा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि वंदे भारत के साथ रवाना हुए. वे इस ट्रेन के माध्यम से अलग-अलग स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.