भाजपा परिवर्तन यात्रा पर डोटासरा बोले बीजेपी के नेताओं में मतभेद इसलिए चार दिशाओं में कर रहे हैं यात्रा, देखिए वीडियो - डोटासरा का उदयपुर दौरा की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 24, 2023, 10:17 AM IST
|Updated : Aug 24, 2023, 2:33 PM IST
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज उदयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता और चुनावी दावेदार मौजूद रहे. इस दौरान डोटासरा का स्वागत किया गया तो वहीं मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने बीजेपी की गुटबाजी पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. परंतु उनके नेता एक साथ नहीं है. इसी वजह से चार अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है. राजस्थान की सरकार बेहतरीन काम कर रही है. ऐसे में बीजेपी के साथ परिवर्तन का इंतजार वर्ष 2024 के लिए कांग्रेस भी कर रही है. यही नहीं राजस्थान सरकार के कार्यों को भी डोटासरा ने सराहा है. साथ ही कहा कि मिशन 2030 के लिए कांग्रेस सरकार प्रयासरत है. राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं. दूसरी ओर आगामी चुनावों के लिए भी कांग्रेस तैयार है.