माउंट आबू में सर्दी का सितम, पारा जमाव बिंदु के नीचे - माउंट आबू में सर्दी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का तेज प्रकोप लगातार देखा जा रहा है. सोमवार का न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 था तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 0.5 का उछाल देखा गया. लेकिन पारा जमाव बिंदु के नीचे माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के चलते मैदानी इलाकों और नक्की लेक बोट में होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ जमी पाई गई. पारे में लगातार गिरावट के बाद लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST