ETV Bharat / state

नववर्ष 2025: सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी, हाथियों ने किया सैलानियों का वेलकम - NEW YEAR 2025 IN JAIPUR

जयपुर में नए साल के पहले दिन 50,000 से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे. अकेले हवामहल में दस हजार से अधिक पर्यटक आए.

New Year 2025 in Jaipur
आमेर में पर्यटकों के स्वागत करने के लिए तैयार हाथी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 8:53 PM IST

जयपुर: नए साल के पहले दिन गुलाबी नगरी देशी- विदेशी सैलानियों से गुलजार रही. नववर्ष 2025 पर आमेर किले पर सजे- धजे हाथियों ने पर्यटकों का स्वागत किया. हाथियों के खास अंदाज में स्वागत से देसी विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए. आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर-मंतर, जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट समेत सभी पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. पर्यटक स्थलों पर सैलानियों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. सैलानियों ने यहां के किले और महलों की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की. साल के पहले दिन 50,000 से अधिक पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंचे.

हाथी पालक आसिफ खान ने बताया कि नए साल के पहले दिन पर्यटन नगरी आमेर में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. आमेर के हाथी स्टैंड पर हाथी के शरीर पर नववर्ष की शुभकामनाएं और हैप्पी न्यू ईयर लिखकर खास अंदाज में पर्यटकों का स्वागत किया गया. देसी विदेशी पर्यटक सजे- धजे हाथियों के पास खड़े होकर फोटो सेल्फी लेते नजर आए. सैलानियों ने यादगार पलों को अपने कैमरों में कैद किया. नव वर्ष के पहले दिन नए उत्साह और संकल्प पर्यटकों में देखा गया. जयपुर की पर्यटन स्थलों पर देसी विदेशी पर्यटकों ने हैप्पी न्यू ईयर बोलकर एक दूसरे का अभिवादन किया. एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी.

सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: सैलानियों से गुलजार हुए जयपुर के पर्यटक स्थल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी

खूब रास आई पिंकसिटी: जयपुर में ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स पर घूमने आए पर्यटकों ने जयपुर की विरासत को खूब निहारा. सबसे ज्यादा सैलानी पर्यटन नगरी आमेर पहुंचे. आमेर किले पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. किले के साथ ही नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ पहुंची.

New Year 2025 in Jaipur
हाथी सवारी करते पर्यटक. (ETV Bharat Jaipur)

पचास हजार पर्यटक आए: जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर करीब 50 हजार से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी के मुताबिक हवा महल में 10532 पर्यटक विजिट करने के लिए पहुंचे. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर गौरव चौधरी के मुताबिक पार्क में करीब 5220 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. नाहरगढ़ लायन सफारी में 359 पर्यटक और टाइगर सफारी में 184 पर्यटकों ने विजिट किया. वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. पर्यटकों ने वन्यजीवों की अठखेलियों को अपने कैमरों में कैद किया.

यह भी पढ़ें: नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ

शहर में रहे जाम के हालात: देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक नववर्ष मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हुए हैं. सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. जयपुर में कई जगह पर जाम के हालात देखने को मिले. आमेर रोड पर सुबह से ही पर्यटक वाहनों कतारें लगी रही. यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

जयपुर: नए साल के पहले दिन गुलाबी नगरी देशी- विदेशी सैलानियों से गुलजार रही. नववर्ष 2025 पर आमेर किले पर सजे- धजे हाथियों ने पर्यटकों का स्वागत किया. हाथियों के खास अंदाज में स्वागत से देसी विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए. आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर-मंतर, जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट समेत सभी पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. पर्यटक स्थलों पर सैलानियों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. सैलानियों ने यहां के किले और महलों की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की. साल के पहले दिन 50,000 से अधिक पर्यटक गुलाबी नगरी पहुंचे.

हाथी पालक आसिफ खान ने बताया कि नए साल के पहले दिन पर्यटन नगरी आमेर में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. आमेर के हाथी स्टैंड पर हाथी के शरीर पर नववर्ष की शुभकामनाएं और हैप्पी न्यू ईयर लिखकर खास अंदाज में पर्यटकों का स्वागत किया गया. देसी विदेशी पर्यटक सजे- धजे हाथियों के पास खड़े होकर फोटो सेल्फी लेते नजर आए. सैलानियों ने यादगार पलों को अपने कैमरों में कैद किया. नव वर्ष के पहले दिन नए उत्साह और संकल्प पर्यटकों में देखा गया. जयपुर की पर्यटन स्थलों पर देसी विदेशी पर्यटकों ने हैप्पी न्यू ईयर बोलकर एक दूसरे का अभिवादन किया. एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी.

सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: सैलानियों से गुलजार हुए जयपुर के पर्यटक स्थल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी

खूब रास आई पिंकसिटी: जयपुर में ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स पर घूमने आए पर्यटकों ने जयपुर की विरासत को खूब निहारा. सबसे ज्यादा सैलानी पर्यटन नगरी आमेर पहुंचे. आमेर किले पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. किले के साथ ही नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ पहुंची.

New Year 2025 in Jaipur
हाथी सवारी करते पर्यटक. (ETV Bharat Jaipur)

पचास हजार पर्यटक आए: जयपुर के तमाम पर्यटक स्थलों पर करीब 50 हजार से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी के मुताबिक हवा महल में 10532 पर्यटक विजिट करने के लिए पहुंचे. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेंजर गौरव चौधरी के मुताबिक पार्क में करीब 5220 पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. नाहरगढ़ लायन सफारी में 359 पर्यटक और टाइगर सफारी में 184 पर्यटकों ने विजिट किया. वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. पर्यटकों ने वन्यजीवों की अठखेलियों को अपने कैमरों में कैद किया.

यह भी पढ़ें: नए साल मनाने के लिए रणथंभौर में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, उठा रहे टाइगर सफारी का लुत्फ

शहर में रहे जाम के हालात: देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक नववर्ष मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हुए हैं. सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. जयपुर में कई जगह पर जाम के हालात देखने को मिले. आमेर रोड पर सुबह से ही पर्यटक वाहनों कतारें लगी रही. यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.