मतदान केन्द्र पर गए विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को जनता ने दौड़ाया, जानिए मामला - वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2023/640-480-20114792-thumbnail-16x9-chittor-aspera.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Nov 25, 2023, 11:18 PM IST
चित्तौड़गढ़ में पिछले पांच सालों में लगातार विवादों में रहे विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का मतदान के दिन भी भारी विरोध देखने को मिला. रावतभाटा क्षेत्र के चैनपुरिया गांव में राजेंद्र सिंह बिधूड़ी जब पहुंचे, तो जोरदार नारेबाजी होने लगी और कुछ लोग नारे लगाते हुए उनके पीछे दौड़े. अचानक यह माजरा देखकर राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी घबरा गये और वे अपने एक समर्थक की मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से भाग छूटे. हालांकि जनता ने उनका वहां भी पीछा नहीं छोड़ा और काफी दूर तक लोग पीछे दौड़े. फिर विधायक दौड़कर आगे खड़ी अपनी कार में जा बैठे. बिधूड़ी का विरोध होने के बाद यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आपको बता दें कि बिधूड़ी का विरोध से हमेशा नाता रहा है. इस कारण वे हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस घटनाक्रम को लेकर विधायक से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका कोई रिप्लाई नहीं आया.