Manipur Violence : महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटना का मेवाड़ में विरोध, केंद्र सरकार को दी चेतावनी - Misbehavior with tribal women in Manipur
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी के मामले में सोमवार को उदयपुर के जिला कलेक्ट्री के बाहर आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर प्रर्दशन किया और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार को घेरा. आदिवासी एकता परिषद के डॉक्टर मान शंकर निनामा ने बताया कि देशभर में आदिवासी महिलाओं और बच्चों पर लगाता अत्याचार हो रहे हैं और उनका शोषण हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार चुप है. किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए आज आदिवासी समाज को सड़कों पर उतरना पड़ा. राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की महासचिव दिशा तावड़ ने बताया कि मणिपुर में आदिवासी बच्चों पर हो रहे अत्याचार के बाद सरकार आखिर चुप क्यों है ? उन्होंने कहा कि इस घटना को बीते 70 दिन हो चुके हैं, अगर इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.