जब सांप ने रोका पोस्टमार्टम ! जानिए क्या है पूरा मामला - snake in mortuary
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 19, 2024, 5:31 PM IST
भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में शुक्रवार को एक 'नागदेव' ने पोस्टमार्टम रुकवा दिया. चौंकिए मत यह खबर बिल्कुल सही है. शुक्रवार सुबह अस्पताल की मोर्चरी में एक मृतक का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन मोर्चरी के गेट पर एक सांप आकर बैठ गया, जिसको देखकर हड़कंप मच गया. मोर्चरी में सफाईकर्मी करीब 9.30 बजे पहुंचा, लेकिन जैसे ही वो मोर्चरी के गेट के पास पहुंचा तो वहां पर सांप को देखकर सहम गया. सफाईकर्मी ने बताया कि सांप की वजह से मोर्चरी नहीं खुल पाई, जिसकी वजह से मोर्चरी में होने वाला पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. सांप की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दो गई. स्नेक कैचर रितेश सिकरवार ने बताया कि यह सांप वाटर स्नेक है. सांप जहरीला होता है, लेकिन कोबरा, वाइपर आदि प्रजातियों के सांपों से कम जहरीला होता है. सांप को रेस्क्यू कर टीम उसे केवला देव राष्ट्रीय उद्यान ले गई, जहां पर उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया.