Mann Ki Baat : शादी से पहले दूल्हे ने कर दी ऐसी डिमांड, चौंक गए सभी और फिर... - Bhilwara Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के भीलवाड़ा में रविवार को एक दूल्हे ने शादी से पहले वैवाहिक कार्यक्रम के बीच एक मांग रख सभी को चौंका दिया. दूल्हे ने शादी की रस्मों से पहले प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' को सुनने की शर्त रख दी. इसके बाद तुंरत एलईडी की व्यवस्था की गई और दूल्हा-दुल्हन सहित सभी रिश्तेदारों ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को देखा. उसके बाद शादी की सभी रस्में संपन्न हुईं. दरअसल, भीलवाड़ा के एक निजी रिसोर्ट में पोरवाल परिवार का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दूल्हे ऋषभ ने शादी की रस्मों के बीच यह शर्त रख दी कि सभी रस्में बाद में निभाएंगे, पहले मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' को सुनना है. इसके बाद क्या था, आनन-फानन में एलईडी की व्यवस्था की गई और सभी परिवारजनों ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखा. दूल्हे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरणा देता है. इस 100वें एपिसोड से भी प्रेरणा मिली.