विधानसभा में गूंजा शीतलामाता का जयकारा, नवनिर्वाचित विधायक रामावतार बैरवा ने ली शपथ - नवनिर्वाचित विधायक रामावतार बैरवा ने ली शपथ
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 21, 2023, 12:41 PM IST
चाकसू (जयपुर). चाकसू विधानसभा सीट से पहली बार निर्वाचित हुए भाजपा विधायक रामावतार बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में पद व गोपनीयता की शपथ ली. शपथ के बाद बैरवा ने विधानसभा में शीतलामाता का जयकारा भी लगाया, जिसकी क्षेत्र में खासी चर्चा रही. इससे पहले बैरवा बुधवार सुबह कस्बे के टोंक रोड स्थित हेरम्भ गणपति मंदिर व वीर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर विधानसभा के लिए रवाना हुए. विधानसभा में प्रवेश करने से पहले बैरवा ने सदन को नमन किया और सीढ़ियों पर धोक लगाई. बैरवा ने पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था. जैकेट के साथ क्रीम कलर का दुपट्टा गले में था. जयपुर में शपथ लेने के बाद चाकसू पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया.