छत से गिरा चलता पंखा, दूल्हे की कटी गर्दन, 26 टांके लगाकर डॉक्टर्स की टीम ने बचाई जान..Video - दूल्हे की कटी गर्दन
🎬 Watch Now: Feature Video
मकराना (नागौर). मकराना में दूल्हे पर चलता हुआ सीलिंग फैन गिर गया. जिससे उसकी गर्दन और हाथ पर कई बड़े कट लग गए. मामला कस्बे के गौड़ाबास मोहल्ले का है. जहां मार्बल व्यापारी इकराम (27) पुत्र शेख रमजान सिसोदिया पर दोपहर में 12 बजे छत का पंखा टूटकर गिर गया था. इस हादसे में उसका काफी खून बह गया था. उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन करके उसकी जान बचा ली. बता दें कि चार दिन पहले ही इकराम की शादी अब्दुल सराय निवासी जन्नत (24) पुत्री महमूद आलम से हुई थी. सारी वैवाहिक रस्में दूल्हा-दुल्हन ने हंसी-खुशी परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ पूरी की थी. इकराम शादी के कार्यक्रम से थका होने के कारण देर तक सोया हुआ था. दोपहर में अचानक कमरे में से इकराम के चिल्लाने की आवाज आई तो सभी दौड़कर गए. वहां इकराम खून से लथपथ था एवं उसके एक हाथ और गर्दन में से खून निकल रहा था.