उदयपुर में बंदर के बच्चे को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के भटियानी चौहट्टा क्षेत्र में एक बंदर के बच्चे को गोली मारने का मामला सामने आया है. शुक्रवार शाम को उदयपुर एनिमल फीड के सदस्य विनय सोनी और शालू जैन के पास में कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि एक बंदर का बच्चा ऊंचाई से गिरने की वजह से घायल हो गया है. लेकिन जब रेस्क्यू टीम के सदस्य बंदर को हॉस्पिटल लेकर आए और उसका एक्स-रे किया गया तो पता चला कि उसके पीठ में गोली मारी गई है. जिसकी वजह से उसके शरीर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा था. वहीं, इस वाकया के प्रकाश में आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा. जय दाता वेलफेयर सोसायटी की शालू जैन ने बताया कि कई विभागों को सूचित किया है, लेकिन कहीं से भी कोई सहायता नहीं मिली है. शालू ने कहा कि सोसायटी की तरफ से बंदर पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.