प्रदेश के तीन सांसदों ने चार साल में एक भी मुद्दा नहीं उठाया, अब कोरोना प्रोटोकॉल याद आ रहा: जगदीश जांगिड़ - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
राहुल गांधी की यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्ठी को लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है. श्रीगंगानगर जिले के कांग्रेस विधायक जगदीश जांगिड़ ने इसे महज राजनीति से (MLA Jagdish Jangid target BjP) प्रेरित घटनाक्रम बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा घबरा गई है. विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है और भाजपा इससे घबरा रही है. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वास्तव में कोरोना को लेकर चिंतित है तो तीन दिन पहले पीएम मोदी ने त्रिपुरा में रैली की है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को पहले पीएम मोदी को चिट्ठी लिखनी चाहिए थी. विधायक जगदीश जांगिड़ ने चिट्ठी लिखने वाले प्रदेश के तीन सांसदों पर भी तंज कसा और कहा कि इन तीनो सांसदों ने पिछले तीन सालों में राजस्थान का कोई मुद्दा नहीं उठाया और अब इन्हें कोरोना प्रोटोकाल याद आ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST