राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होना लोकतंत्र की जीत, 'इंडिया' और मजबूत होगा : सचिन पायलट
🎬 Watch Now: Feature Video
सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में पहुंचे और नाबालिग बालिका की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली को लेकर पायलट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहूंगा. यह लोकतंत्र की जीत है. कोई अलोकतांत्रिक तरीके से हमारी आवाज दबाना चाहे तो हम ऐसा होने नहीं देंगे. जबसे सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया है, पार्टी के लोगों में एक नई ऊर्जा आई है और हमारा इंडिया अलायंस और मजबूत होकर उभरेगा. विपक्ष के तमाम सांसद और मजबूत होकर अपना पक्ष रखेंगे. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी राजस्थान आ रहे हैं. पूरे प्रदेश की जनता उनका स्वागत करेगी. मानगढ़ की सभा ऐतिहासिक होगी. जब पायलट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान को लेकर पूछा गया जिसमें गहलोत ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुर्सी उन्हें नहीं छोड़ती, इस पर पायलट बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए.