गोविंद के दरबार में कलाकारों संग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास फाग उत्सव के गीतों पर झूमे, देखें Video - jaipur Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर प्रांगण में फाग उत्सव की धूम मची हुई है. इस बीच शनिवार को पुष्प फाग का समापन हुआ. इससे पहले कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा की मंदिर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक रफीक खान भी झूमने को मजबूर हो गए.
गोविंद के दरबार में फाग उत्सव के रंगों के बीच शनिवार को व्यास पीठ के बाल व्यास श्रीकांत शर्मा ने होली की रचनाओं से समा बांधा. उन्होंने 'मुरली हमारी क्यों चुराई, हरि बोल हरि बोल, सांवरिया झूम के फागन आयो... जैसी फाल्गुनी रचनाओं के साथ भगवान श्री कृष्ण के कई स्वरूप देखने को मिले. कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप धर कभी गोपियों तो कभी राधारानी के रूप में सजे कलाकारों के साथ फाल्गुन के गीतों पर फूलों से होली खेली. इस दौरान शेखावटी चंग ढप का आयोजन हुआ. वहीं फाल्गुन के गीतों के बीच धरती धोरा री गीत पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी जमकर झूमे. वहीं पुष्पा फाग उत्सव के दौरान ही ठाकुर जी की रचना झांकी भी सजाई गई. जिसके दर्शन कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की. वहीं भगवान को रिझाने का ये दौर अभी 2 दिन और चलेगा. रविवार को होली पद का आयोजन होगा. इस दौरान कोलकाता से आए मालीराम शास्त्री भजनों की प्रस्तुति देंगे.