बैंड-बाजे की धुन पर नाचते हुए टावर पर चढ़ा विक्षिप्त और फिर... - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में रविवार रात को शादी के पहले बिनोली कार्यक्रम चल रहा (Man Climbed Atop Tower in banswara) था. दूल्हे को सजा-धजा कर आसपास के क्षेत्र में बैंड बाजों के साथ घुमाया जा रहा था. इस दौरान एक विक्षिप्त बैंड-बाजों की धुन पर टावर पर चढ़ गया और नाचने लगा. टावर के पास से बिजली लाइन भी गुजर रही थी. लोगों ने आनन-फानन में बिजली की आपूर्ति बंद कराई और उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उतरा. इसके बाद लोगों के समझ में आया कि वह संगीत पर झूम रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही डीजे बंद कराए तो वह शांत हो गया. कुछ देर समझाने के बाद उसे नीचे उतार लिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST