महाराणा प्रताप गौरव रन : 400 से ज्यादा रनर्स ने लगाई दौड़, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जन्म जयंती 22 मई को मनाई जाएगी. इससे पूर्व मेवाड़ी रनर्स उदयपुर की ओर से रविवार को महाराणा प्रताप गौरव रन का आयोजन किया गया. साइकिलिस्ट जितेंद्र पटेल ने बताया कि उदयपुर के रानी रोड स्थित राजीव गांधी गार्डन पर आयोजित इस रन में 400 से ज्यादा रनर्स ने भाग लिया, जिन्होंने 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर रेस के लिए दौड़ लगाई. रनर्स को वार्म अप के लिए सुबह पहले जुंबा सेशन दिया गया, जिसके बाद रनर्स ने अपनी दौड़ शुरू की. दौड़ के समापन पर महिला और पुरुष कैटेगरी में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस रेस में दौड़ के लिए जितने रजिस्ट्रेशन हुए, उतने ही गांवों में जरूरतमंद लोगों को जूते वितरित कर सेवा कार्य भी किया जाएगा.