Cyclone Biparjoy : सिरोही में बर्बादी के निशां, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं ढही सड़क
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही. जिले में बिपरजॉय तूफान और बारिश का दौर सोमवार से थम गया पर लोगों की परेशानी अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही. जिले के कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में 4 दिन से बिजली गुल है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेवदर उपखण्ड में कई जगह बिजली के पोल और पेड़ गिरे हुए हैं. जिले में शुक्रवार से रविवार तक हुई बारिश के आंकड़े की बात करें तो जिले में सबसे अधिक बारिश शिवगंज में हुई. यहां अब तक 704 एमएम बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश से 34% अधिक है. जिले के माउंट आबू में बिपरजॉय तूफान का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला. तूफान के चलते 250 से अधिक छोटे-बड़े पेड़ गिर गए. 5 दिन होने के बाद भी सड़कों से गिरे पेड़ों को हटाया नहीं गया है. माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर वीरबाबा मंदिर के पास सड़क का एक हिस्सा ढह गया.