चाकसू में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, चंद्रयान-3 की सफलता को झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 7, 2023, 10:32 PM IST
जयपुर के चाकसू क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुरुवार को मध्य रात्रि 12 बजे कान्हा के जन्म के बाद महाआरती होंगी. कार्यक्रम को लेकर धर्म प्रेमियों में खासा उत्साह दिख रहा है. वहीं, कान्हा के जन्म को लेकर श्रद्धालु आतुर हैं. कस्बे के नीलकंठ हनुमान महादेव एवं श्री ताड़केश्वर मस्त महादेव मंदिर सहित दर्जनों स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मामोड़िया मोहल्ला चौक और आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में विभिन्न सजीव झांकियां सजाई गईं हैं. हर साल विभिन्न थीम पर झांकियां सजाई जाती हैं, लेकिन इस बार चंद्रयान-3 की सफलता को झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया है. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है. वहीं, दिनभर भजन कीर्तन के साथ कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ हैं. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों के साथ ही अधिकारी भी तैनात हैं.