छोटी काशी में जानकी नवमी की धूम, श्री रामचंद्र मंदिर में भक्तों ने किए माता के चरणों के दर्शन..Video - छोटी काशी में जानकी नवमी की धूम
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. छोटी काशी राम मंदिर में जनक नंदिनी माता सीता का जन्मोत्सव मनाया गया. जानकी माता का अभिषेक करे शृंगार किया गया. वहीं जयपुर के प्राचीन श्री रामचंद्र मंदिर में परंपरा का निर्वहन किया गया. यहां माता सीता को राजसीजामा के साथ रियासत कालीन आभूषण धारण कराए गए. यहां साल भर में एक बार होने वाले जानकी माता के चरणों के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं शाम को 21 तोपों की सलामी के बीच संध्या आरती हुई. मंदिर में संपूर्ण राम दरबार 130 वर्ष पहले से विराजित है. वैशाख शुक्ल नवमी को जानकी नवमी महोत्सव के मौके पर श्री जानकी जी का जन्मोत्सव मनाया गया. मंदिर के पुजारी नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि अनादि काल में राजा जनक ने अकाल पड़ने के कारण भूमि को जोता था. तब कलश में माता जानकी अवतरित हुई थीं. तभी से आज के ही दिन हल और पृथ्वी की भी पूजा की जाती है. शनिवार को जानकी नवमी पर्व पर पंचामृत अभिषेक, रुद्राभिषेक, सर्व औषधी अभिषेक, फलों के रस से अभिषेक किया गया. इस दौरान हल और पृथ्वी का भी पूजन किया गया. इसके बाद माता जानकी का शृंगार किया गया.