पेट्रोल पंप पर बाइक में अचानक लगी आग, बनी आग का गोला...Video - पेट्रोल पंप पर बाइक में अचानक लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18587875-thumbnail-16x9-jaipur.jpg)
चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे के नाकोड़ा मोटर्स के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई. इस भीषण आग में बाइक जलकर खाक हो गई. पेट्रोल पंप कर्मियों और ग्रामीणों ने अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर बामुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थानीय निवासी चश्मदीद बबलू खान नागौरी ने बताया कि एक बाइक सवार पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने आया था. इस दौरान अचानक बाइक में आग लग गई. आग लगती देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. गनीमत रही कि समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पेट्रोल पंप होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था.