Central University of Rajasthan : मेस के नाश्ते में निकला कीड़ा, छात्रों ने जताया रोष - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगढ़ (अजमेर). जिले बांदरसिंदरी में स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मेस के नाश्ते में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. सुबह विद्यार्थियों को परोसो गए नाश्ते में मरा हुआ कीड़ा निकला है. इसकी शिकायत छात्रों ने फूड टेस्टिंग के लिए रखे गए मेगा मेस किचन क्वालिटी टेस्टिंग सुपरवाइजर रोहित शर्मा से शिकायत की. साथ ही मेस संचालित करने वाली शक्ति किचन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर नटवर राणा को भी शिकायत की है. उन्होंने इस घटना पर रोष जताया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जहां अधिकारी मान रहे हैं कि खाने में झींगुर (कीड़ा) है. वहीं, इस मामले में केंद्रीय विश्विद्यालय की पीआरओ अनुराधा मित्तल ने कहा कि मेस में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलता है. इस मामले की जानकारी मिली है, जांच करवाई जाएगी.