स्वतंत्रता दिवस 2023 : 200 लोक कलाकारों और 1500 छात्रों ने दी प्रस्तुतियां, देखें वीडियो - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाई जा रही है. मंगलवार को राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसएमएस स्टेडियम में कई रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. समारोह स्थल पर 200 लोक कलाकारों और 1500 छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इन कार्यक्रमों ने वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने देश के वीर शहीदों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी नमन किया.