साल के आखिरी दिन शनिदेव के द्वार पर भक्तों की भीड़, ग्रह परिवर्तन पर करा रहे जप - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2022 के अंतिम दिन चित्तौड़गढ़ के कपासन उपखंड के आली गांव में स्थित शनि देव के मंदिर में ( Devotees came to Shani Mandir in Chittorgarh) हजारों लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. सवेरे 5:30 बजे से भगवान शनि देव के दरबार में भक्तों का तांता लग गया. कई राशियों में परिवर्तन होने के कारण भक्त पूजा-पाठ और जाप कराते नजर आए. भक्तों ने मंदिर में तेल, प्रसाद व काला दान शनि के चरणों में चढ़ाया और आने वाले साल के मंगलकारी होनो की कामना की. पुजारी गोपू गिरी के अनुसार तड़के 5:00 बजे से ही लोग कतारों में लग गए. सुबह तक दर्शन करने वालों की कतार करीब 1 किलोमीटर तक पहुंच गई. वहीं ज्योतिष खेमशंकर का कहना था कि नए साल से कई राशियों के ग्रह-नक्षत्र परिवर्तित हो रहे हैं. इसे लेकर भी लोगों की ओर से विशेष पूजा-पाठ कराए गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST