बीकानेर में खुदाई करते समय अचानक सड़क धंसने से चार मजदूर दबे, लोगों की तत्परता से बची जान - सड़क धंसने से चार मजदूर दबे
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 12, 2024, 11:05 PM IST
बीकानेर. बीकानेर में सीवरेज काम के लिए मजदूर सड़क की खुदाई कर रहे थे, तभी अचानक सड़क धंस गई, जिससे चार मजदूर मिट्टी में दब गए. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और चारों मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र की रंगा कॉलोनी में सीवरेज लाइन के लिए सड़क की खुदाई का काम चल रहा था. मजदूर वहां काम कर रहे थे, लेकिन अचानक सड़क धंसने से वहां काम कर रहे मजदूर उसी मिट्टी में दब गए. वहां मौजूद दूसरे मजदूरों और आसपास के लोगों ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया और चारों मजदूरों को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मजदूरों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है.