जोधपुर स्थित वाहनों के कबाड़ में लगी आग, दो वाहन जलकर खाक...देखें वीडियो! - jodhpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित वाहनों के कबाड़ में शुक्रवार रात को भीषण आग (flames engulf Vehicle junkyard In Jodhpur) लग गई. इस कबाड़ में नकारा सामान के साथ-साथ वहां रखे दो पुराने वाहन भी चपेट में आ गए जो पल भर में ही जल कर खाक (Jodhpur Fire burns 2 vehicle) हो गए. नगर निगम की दमकल ने बड़ी मुश्किल से देर रात तक आग पर काबू पाया. दरअसल, दाऊ की ढाणी के पास कबाड़ की दुकानें हैं. उसके ठीक सामने खाली जमीन है. यहीं पर कबाड़ का नकारा सामान जमा है. यहीं पर अचानक आग लग गई. खुली जमीन के पास झाड़ियां होने से आग तेजी से फैलने लगी और भीषण रूप ले लिया. इसके चलते वहां का पूरा सामान आग की चपेट में आ गया. शास्त्री नगर से पांच दमकल मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST