टोल नाके पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, देखें वीडियो - Rajasthan firing news today
🎬 Watch Now: Feature Video
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड इलाके में स्थित रलावता टोल प्लाजा पर एक गाड़ी से टोल कर्मी ने टोल मांगा तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. यह घटना बुधवार सुबह 3:00 बजे की है. अचानक हुई फायरिंग में टोल कर्मी ललित घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है. टोल नाके से मिली जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी बैरियर तोड़ते हुए टोल से आगे निकलने लगी. जब टोल कर्मियों ने रोका और टोल मांगा तो विवाद बढ़ा. विवाद बढ़ने पर गाड़ी में बैठे युवकों ने फायरिंग कर दी. टोल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फायरिंग की सूचना के बाद चारों तरफ नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी के दौरान नीमकाथाना इलाके में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसमें चार युवक और एक युवती बैठी थी. आरोपियों को श्रीमाधोपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.