सिरोही में ठिठुरन का दौर जारी, तीसरे दिन भी पारा जमाव बिंदु के नीचे - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. बीते 3 दिनों से पारा जमाव बिंदु के नीचे (Fall in temperature increased cold in Sirohi) दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, मंगलवार का न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री दर्ज किया गया है. लगातार तापमान में गिरावट के चलते माउंट आबू में ठिठुरन का दौर बढ़ गया है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. अलसुबह कई जगह बर्फ जमी हुई देखने को मिल रही है. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. लोग अलाव और चाय की चुस्कियों के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST