डूंगरपुरवासियों को मिली गर्मी से राहत, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना - तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर जिले में रविवार सुबह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. ऐसे में तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल नजर आए. वहीं, एकाएक दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में घनघोर काले बादल छा गए और तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इस बीच जिले के कई इलाकों में ओले भी गिरे. जिससे एकदम से मौसम सुहाना हो गया. वहीं, तेज बारिश के बीच बिजली कड़कती रही. करीब साढ़े 3 बजे के बाद बारिश धीमी हुई. तेज हवाओं की वजह से कई जगह पेड़ की डालियां गिर गई. जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि, समय रहते सड़क से गिरी पेड़ की डालियों को हटाकर मार्ग पर परिवहन सेवा को दुरुस्त किया गया. वहीं, डूंगरपुर शहर के वसुंधरा विहार में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. साथ ही तूफान जनित हादसों में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल मृतक मजदूर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.