शनि देव के मासिक भंडारे से निकले साढ़े 14 लाख, मंदिर प्रबंध के अध्यक्ष ने कही ये बात - नवग्रह मंदिर तेलकुंड
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 11, 2024, 3:11 PM IST
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम का गुरुवार को मासिक भंडारा खोला गया. भंडारे से 14 लाख से अधिक की राशि निकली. फिलहाल सिक्कों की गिनती बाकी है और बताया गया कि सिक्कों की गिनती शुक्रवार को की जाएगी. श्री शनि देव मंदिर मंडल प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट और सचिन कालू सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नवग्रह मंदिर तेलकुंड के भंडार को खोला गया, जिसमें से कुल 14 लाख 69078 रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई है. वहीं, 12 ग्राम सोने की चेन और चांदी का एक पेन भी निकला है. उन्होंने बताया कि सिक्कों की गिनती अभी बाकी है. शुक्रवार को इसकी गणना की जाएगी. भेंट राशि की गणना में कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा, भगवान लाल गाडरी, कालू लाल, देवी सिंह चारण, नारायण लोधा, गणेश जाट, उदय राम जाट, प्रह्लाद वैष्णव और हीरा दास मौजूद रहे. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ मंदिर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर कपासन उपखंड में यह मंदिर स्थित है. पिछले कुछ वर्षों से शनि देव मंदिर की ख्याति मेवाड़ से निकलकर मध्यप्रदेश, गुजरात तक पहुंच गई. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व पूजन के लिए आते हैं. खासकर शनिवार और अमावस्या को हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.