Controversy Over DJ : हनुमान बेनीवाल की रैली में DJ बजाने को लेकर विवाद, कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां - आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 18, 2023, 10:56 AM IST
कुचामन सिटी. आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा मंगलवार देर रात कुचामन पहुंची. इस दौरान रोड शो में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके पुलिस ने आरएलपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी और डीजे मशीन को जब्त कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज पार्टी कार्यकर्ता ने नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, पुलिस की ओर से कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आचार संहिता लागू है, जिसके पालना के लिए उक्त कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान यात्रा में शामिल आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी डीजे के पास आ गए और अधिकारियों से बातचीत करने लगे. इस बीच बेकाबू होती स्थिति देखकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे आरएलपी कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर बीएसएफ के जवान भी पहुंचे. इधर, पुलिस ने डीजे मशीन को जब्त कर गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी. साथ ही डीजे संचालक को भी हिरासत में ले लिया. वहीं, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल थाना पहुंचे, जहां उनकी पुलिस अधिकारियों से करीब एक घंटे तक बात हुई. हालांकि, इस बीच मेड़ता विधानसभा से आरएलपी विधायक इंदिरा बावरी को थाने में प्रवेश से रोक दिया गया.