सड़कों पर उतरे संयुक्त संविदा नर्सिंग कर्मी, पुलिस ने खदेड़ा
पिछले कुछ समय से संयुक्त संविदा नर्सिंग कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर (Contract Nursing Workers Protest in Jaipur) रहे हैं. जयपुर में सोमवार देर शाम को संविदा नर्सेज एसोसिएशन संघ के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में संविदा नर्सिंग कार्मिक नेहरू गार्डन में जमा हुए. यहां से रैली निकालकर रामबाग सर्किल से होकर सीएमआर कूच के लिए निकले. लेकिन इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और बलपूर्वक भीड़ को तितर-बितर किया. एसोसिएशन का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से नर्सिंग कर्मियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. सरकार ने नर्सिंग ऑफिसर के 3940 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव तैयार करवाया था, लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 1289 पदों पर ही भर्ती की जा रही है. एसोसिएशन का कहना है कि यदि जल्द ही सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो शहीद स्मारक पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST