कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने उदयपुर में किया मतदान, कहा- कांग्रेस की फिर बनेगी सरकार - etv bharat rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2023/640-480-20109219-thumbnail-16x9-jp.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Nov 25, 2023, 11:07 AM IST
उदयपुर. प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सूबे की सरकार चुनने के लिए सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी तादात में भीड़ देखी जा रही है. मतदाता उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. वहीं, उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने उदयपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बार उदयपुर की जनता ने मानस बना लिया है. 20 साल के के इतिहास को तोड़ते हुए कांग्रेस को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं व घोषणाओं को जनता ने देखा है. बता दें कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए कुल 73 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.