खेलकूद महाकुंभ बना युद्ध का अखाड़ा, कबड्डी टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़े - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विधानसभा क्षेत्र में खेलकूद महाकुंभ आयोजित करवाया था. लेकिन यह आयोजन युद्ध का अखाड़ा बन गया. किसी बात को लेकर कबड्डी के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए. एकाएक इस घटना से आयोजक मंडल के सदस्यों में खलबली मच गई. आखिरकार सूचना पर विधायक आक्या खेल स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया. खेलकूद महाकुंभ में खिलाड़ियों की आपसी भिड़ंत का किसी ने वीडियो बना लिया, जोकि चित्तौड़गढ़ में जमकर वायरल हो रहा है. 11 जून को विधानसभा क्षेत्र में खेलकूद महाकुंभ शुरू हुआ था. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आक्या की मेजबानी में चल रहे विधायक खेल महाकुंभ में सोमवार देर रात्रि कबड्डी टीम के खिलाड़ी भिड़ गए, जिससे एकाएक माहौल गरमा गया. नाइट मैच के दौरान दो टीमों के बीच आक्या की मौजूदगी में जमकर लात घूंसे चले. बस्सी और चंदेरिया की टीम के बीच कबड्डी की प्रतियोगिता चल रही थी. इसी दौरान खेल-खेल में खिलाड़ियों के बीच माहौल बिगड़ गया.