चकमा देकर थाने से भागा चेन स्नैचर पुलिस के हत्थे चढ़ा, CCTV से पकड़ी गई चालाकी - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. कोतवाली पुलिस थाने से भागा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के अनुसार शास्त्री नगर में हुई चेन स्नैचिंग के मामले में कोतवाली पुलिस कोटा निवासी आरोपी विजय को उदयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लाई थी. शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3:30 से 4 के बीच पुलिस जाप्ते को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया. थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार मुख्य मार्ग स्थित सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो आरोपी के शास्त्री नगर चौराहे की ओर जाने का पता चला. इसे देखते हुए नाकाबंदी की गई. रात करीब 12:30 बजे पद्मिनी होटल पुलिया के नीचे से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.