बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर की जमकर मारपीट, देखें वीडियो - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक मेडिकल स्टोर में (Ruckus At medical Store in Jaipur) घुसकर करीब 6 बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश काउंटर से कूद कर दुकान के अंदर घुस जाते हैं और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट करने लगते हैं. हरमाड़ा थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि बनाड़ रोड पर यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है. मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कुछ युवक पास ही स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. यहां पर ढाबा संचालक व कर्मचारियों से विवाद होने पर उन्होंने मारपीट की और वापस मेडिकल स्टोर पर लौट आए. इसके बाद ढाबा संचालक व कर्मचारियों ने भी अपने कुछ साथियों को मौके पर बुलाया और मेडिकल स्टोर में जाकर दोनों युवकों से मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों की तीन लोगों के चोटें आई हैं, लेकिन दोनों ही पक्षों ने अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST