सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी में चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं. चित्रकूट थाना इलाके में चोरी का एक नया (CCTV footage of Theft in House in Jaipur) मामला सामने आया है. चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जांच अधिकारी तेजराम ने बताया कि डीसीएम निवासी अनुज शर्मा ने शुक्रवार देर रात चोरी का मामला दर्ज करवाया है. परिवादी दीपावली का त्यौहार मनाने परिवार सहित शहर से बाहर गया हुआ था. इस दौरान मकान सूना देख चोरों ने 26 अक्टूबर की रात 2 बजे बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में चेहरे पर मास्क लगाए दो युवक मकान के अंदर घुसते हुए नजर आ रहे हैं. आधे घंटे बाद चोरी का माल समेट फरार होते दिखाई दे रहे हैं. चोर 20 हजार रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST