Holi 2023 : भारत पाक सीमा पर जवानों संग बीएसएफ डीआईजी ने खेली होली, देखें VIDEO - Holi with Army Jawans at Indo Pak Border
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीगंगानगर. पूरे देश में मंगलवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत-पाक सीमा पर भी जवानों के साथ उच्चाधिकारी ने होली का जश्न मनाया. बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंदर सिंह और अनूपगढ़ डीएसपी जयदेव सिहाग ने देश की सीमा पर रक्षा कर रहे जवानों को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की बधाइयां दी. बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंदर सिंह ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान अपने घरों से कई किलोमीटर दूर रहते हैं. त्योहारों पर भी परिवार से मिलना मुश्किल ही होता है. ऐसे में सीमा से सटे गांव के लोग जवानों का पूरा सहयोग करते हैं. उनके साथ हर पर्व खुशी से मनाते हैं. उन्होंने सभी जवानों को होली कि शुभकामनाएं दी और रंग गुलाल से तिलक भी किया. इस पोस्ट के जवानों ने कहा कि वे अलसुबह से ड्रोन को मार गिराने के बाद सर्च अभियान में व्यस्त थे. पकिस्तान की हरकत को नाकाम करने की खुशी और उनके उच्चाधिकारियों के जवानों के बीच होने पर पर्व का उत्साह दुगना हो गया.