Power Cut in Jaipur : भाजपाइयों ने विद्युत निगम कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान हैं. बार-बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम के कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष केदार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती से गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बेहाल हो रहा है. इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत कटौती से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत कटौती संबंधी शिकायत को लेकर निगम की ओर से जारी टोल फ्री नम्बर पर फोन करने पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायक अभियंता अनिल गुप्ता को ज्ञापन भी सौंपा. सहायक अभियंता ने उन्हें शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया.