भाजपा सांसद कांता कर्दम ने राजस्थान सरकार और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा - भीलवाड़ा की बेटी को कब मिलेगा न्याय
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा. जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप व उसे कोयले की भट्टी में जलाने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी की चार महिला सांसद रविवार को मृतक बच्ची के घर पहुंचीं. इसमें समिति की संयोजक सांसद सरोज पांडेय सहित सांसद रेखा शर्मा, सांसद कांता कर्दम और सांसद लॉकेट चटर्जी शामिल रहीं. वहीं, सांसद कांता कर्दम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को राजस्थान की बेटी के साथ हुआ अत्याचार नजर नहीं आ रहा है, जबकि वो अक्सर कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं. ऐसे में उन्हें राजस्थान की बेटी को भी न्याय दिलाना चाहिए. सांसद कांता ने आगे कहा कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो उनसे रहा नहीं गया. यही वजह है कि वो मृतका के परिजनों से मिलने के लिए यहां आईं. इस बीच उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि बेटी हूं लड़ सकती हूं, क्या ये बेटी नहीं थी या फिर ये गरीब की बेटी है, इसलिए यहां नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में अभी भाजपा की सरकार होती तो वो बिना किसी लेट लतीफी के यहां आ गईं होती. भाजपा सांसद ने कहा कि आज राजस्थान अपराध में पहले पायदान पर पहुंच गया है. यहां बेटियां जरा भी सुरक्षित नहीं हैं.