जन आक्रोश यात्रा पर पथराव से भाजपा में रोष...उग्र आंदोलन की चेतावनी - etv bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
पोकरण के गाेमट गांव में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra in Pokaran) के रथ में शामिल वाहनों पर पत्थरबाजी की घटना से भाजपाइयों में रोष है. भाजपा नेता मदनसिंह राजमथाई और आईदान सिंह भाटी ने प्रेस वार्ताकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तार नहीं हुई तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी. गोमट गांव में मंगलवार रात्रि को जन आक्रोश यात्रा की सभा करने के बाद वापस पोकरण आ रहे काफिले पर असामाजिक तत्वों की ओर से पत्थर फेंके गए थे. पुलिस पर दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि पुलिस का नारा था 'अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास' लेकिन कांग्रेस राज में इसका उल्टा हो गया है. आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास बढ़ गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST