धौलपुर में धूमधाम से निकली बजरंगबली की शोभायात्रा, मुस्लिम समाज के लोगों ने की पूजा, देखें Video - Dholpur Latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर. जिले में हनुमान जयंती पर बजरंगबली की शोभायात्रा को धूमधाम से निकाली गई. गुरुवार की देर शाम भगवान की करीब 50 झांकियों और करीब दो दर्जन से अधिक बैंड बाजों के साथ निकाली गई. शोभायात्रा में झांकियों की शुरुआत सती वाले हनुमान मंदिर से की गई, जो देर रात शहर भर का भ्रमण कर सुबह सती वाले हनुमानजी मंदिर पर ही समाप्त हुई. शोभायात्रा को देखने के लिए धौलपुर समेत आस-पास के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने झांकियों को निहारा.
अंजनी पुत्र की शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण पुराने शहर से निकलने वाली आकर्षक झांकियां रही. शोभायात्रा मे केरल की झांकियां, सीताराम, हनुमान पर्वत, गणेश, राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, दुर्गा मां सहित सभी देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा को लेकर शहर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया. पवन पुत्र की शोभायात्रा पर शहर भर के नागरिकों ने कदम-कदम पर प्याऊ और भंडारे की व्यवस्था की थी. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने हनुमानजी की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर कौमी एकता की मिशाल पेश की.
पढ़ें : हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, बजरंगबली को पहनाई गई 1111 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी