असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया रविवार को उदयपुर पहुंचे. यहां डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर शासन प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद गुलाब चंद कटारिया एयरपोर्ट पहुंचे लोगों से भी मुलाकात की, कटारिया आगामी 5 दिनों तक उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों में भाग लेंगे. महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति अंबामाता में रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया दो नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में गुलाब चंद कटारिया 10 से 12:15 बजे तक उपस्थित रहेंगे.