Holi Special: संगीत के बिना होली की कल्पना अधूरी, ईटीवी भारत पर सुनिए पारंपरिक होली गीत - ब्रज क्षेत्र का होली गायन
🎬 Watch Now: Feature Video
रंग, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द का त्यौहार धौलपुर जिले में बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है. मथुरा और वृंदावन से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी होने पर यह जिला भी ब्रज क्षेत्र में शुमार किया जाता है. ब्रज क्षेत्र के होली गायन की खुमारी लोगों के सर चढ़कर बोलती है. धौलपुर जिला निवासी और राष्ट्रीय कलाकार रामवीर परमार ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए होली गायन के विशेष अंगों से अवगत कराया है. उन्होंने होली गायन को क्षेत्र का सबसे सर्वोपरि गायन (Holi Special video) माना है. ब्रज क्षेत्र में दीपचंडी होली, फाग और डफियाई होली के साथ बनारस घराने की भी होली गाई जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST