द बर्निंग बस, देखें वीडियो...... - The Burning Bus
🎬 Watch Now: Feature Video
झुंझुनू जिले के बगड़ थाना इलाके के खुडाना के पास नदी के समीप शुक्रवार को अचानक देर शाम को एक निजी बस में आग लग गई. बता दें कि हल्की चिंगारी देख ड्राइवर ने बस को रोका और अचानक आग धू-धू करके जलने लगी. वहीं बस में सवार सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जानकारी के अनुसार देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. वहीं सूचना के बाद बगड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया. बता दें कि यह बस झुंझुनू से चिड़ावा की ओर जा रही थी कि अचानक थाना के पास हादसा हो गया. वहीं आग के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. चालक ने ही सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को रोक लिया और सवारियों को आनन-फानन में बाहर निकलने के लिए कहा. बाद में बस धू-धू कर जलने लगी और दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.