ये है रेगिस्तानी Sardar ka Grandson- दादा की यादों को संजोए हुए 50 साल पुराने झोपड़े को इस तरीके से बचाया, देखें वीडियो - Shifted Hut Of Barmer Maintains Temperature
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) का एक दृश्य आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. इसमें पाकिस्तान के अंदर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' का नारा लगाकर हीरो गुस्से में हैंडपंप उखाड़ लेता है. इसके 20 साल बाद एक फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' रिलीज हुई है, जिसमें हीरो पाकिस्तान में जाकर अपना पुश्तैनी मकान नींव सहित उखाड़ लेता है. इसी तरह रेगिस्तान में झोंपों (झोपड़ी) की शिफ्टिंग सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन पुराने झोंपे को यादगार व संजोए रखने के लिए ग्रामीण झोंपों की शिफ्टिंग कर रहे हैं. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल (Viral Video From Barmer) हो रहा है. जिसमें हाइड्रा मशीन से रेगिस्तान के बाड़मेर में एक झोपड़ी शिफ्ट की जा (Shifting of hut through Hydra Machine in Barmer) रही है. यह वीडियो सिणधरी उपखंड करडाली नाड़ी का है. झोपड़े के मालिक पुरखाराम ने 6000 रुपए में अपने दादा की विरासत को सहेज कर रख लिया. झोपड़े के मालिक बताते हैं कि ये बड़े काम का है. तापमान को मेंटेन रखता (Shifted Hut Of Barmer Maintains Temperature) है. तापमान 45 डिग्री के पास चला जाता है तब भी ये कूलिंग बनाए रखता है. इस सौ फीसदी खालिस देसी झोपड़े को बनाने में करीब ₹80000 की लागत आती है. लेकिन पुरखाराम खुश हैं कि उन्होंने महज ₹6000 में यह झोपड़ा शिफ्ट करवा दिया. पुरखाराम के मुताबिक झोपड़े को करीब 40 साल पहले उनके दादा ने बनाया था, लेकिन इसकी नींव कमजोर हो रही थी. झोपड़ा पूरा बिखरे नहीं इसलिए उसको हाइड्रा क्रेन की मदद से दूसरी जगह शिफ्ट किया.
Last Updated : Jan 18, 2022, 2:02 PM IST