लापरवाही पड़ी भारी...पृथ्वी गढ़ की खाल में बहा युवक - young man in jhalawar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8612970-thumbnail-3x2-k.jpg)
झालावाड़ के डग से पृथ्वी गढ़ जाते समय एक युवक की लापरवाही ने उसकी जान को जोखिम में डाल दिया. राधेश्याम नाम का युवक पृथ्वी गढ़ की खाल के समीप पहुंचा, जहां तेज बारिश होने के चलते खाल पर पानी उफान पर चल रहा था. लोगों के मना करने के बाद भी वह युवक खाल से इस पार से उस पार जाने लगा. इतने में तेज बहाव के चलते उसका पैर फिसल गया और वह खाल में बह निकला. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर उपस्थित हैं, लेकिन खबर लिखने तक युवक का पता नहीं चल सका था. पुलिस लगातार शर्चिंग काम कर रही है. वहीं ग्रामीण भी चारों तरफ देख रहे हैं. हालांकि बारिश बहुत तेज होने के कारण से पानी बहुत अधिक है और खाल उफान पर चल रहा है. जिसके चलते पानी के पास जाना भी जान जोखिम में डालने के बराबर है. ऐसे में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से युवक की तलाश कर रहा है.